स्मार्टफोन से 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद करेगी यह डिवाइस

  • स्मार्टफोन से 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में मदद करेगी यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Sunday, August 28, 2016-5:56 PM

जालंधर - स्मार्टफोन से दूर के ऑब्जेक्ट कैप्चर करने के लिए DJI कंपनी ने नया Osmo+ हैंडहेल्ड इंटीग्रेटेड जूम कैमरा लांच किया है जो 3.5x ऑप्टिकल जूम और 2x डिजिटल जूम फीचर देगा जिससे आप दूरी से भी HD क्वालिटी वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। 

इस कैमरे से आप फोन को अटैच कर 30fps की स्पीड से 4K वीडियो और 100fps की स्पीड से फुल HD वीडियो बना सकते हैं। खास बात है कि यह कैमरा RAW फाइल फॉर्मेट में भी 12-मेगापिक्सेल स्टिल इमेज कैप्चर कर सकता है। DJI GO एप्प के साथ काम करने वाले इस कैमरे की भारत मे कीमत 56,000 रुपए है।


Latest News