Auto Expo 2016: DSK Benelli ने पेश की अलग-अलग सीसी की चार नई बाइक्‍स

  • Auto Expo 2016: DSK Benelli ने पेश की अलग-अलग सीसी की चार नई बाइक्‍स
You Are HereGadgets
Saturday, February 6, 2016-1:44 PM

जालंधर: ऑटो एक्सपो 2016 में DSK मोटोव्हील्स ने चार नई मोटरसाइकि‍ल्स को शो कि‍या है, इस बारे में कंपनी के सीईओ शि‍रीष कुलकर्णी का कहना है कि यह चारों मोटरसाइकि‍ल अपनी बेमिसाल पॉवर के कारण मशहूर होंगी। 

इनमें से पहली DSK Benelli की टी-135 नेकेड बाइक है जो 135 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ 12.6 bhp की पॉवर देती है। इसके बाद कंपनी ने अपनी दूसरी बाइक DSK Benelli बीएक्‍स 250 को पेश किया है जो 250 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ 25 bhp की पॉवर देती है। 

कंपनी की तीसरी बाइक की बात की जाए तो इसका नाम टोरनेडो (tornado) 302 रखा गया है जिसमें 300 सीसी का डबल सिलेंडर इंजन शामिल है जो 35bhp का टॉर्क पैदा करता है। इसके बाद कंपनी ने अपनी टीआरके 502 को शो किया है जिसमें 499.6 सीसी का ट्रिपल सिलेंडर इंजन शामिल है। इन बाइक्स को आप उपर दी गई तस्वीरो में देख सकते हैं।


Latest News