प्रदूषण को फिल्टर करने के इलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है यह डिवाइस

  • प्रदूषण को फिल्टर करने के इलावा और भी बहुत कुछ कर सकता है यह डिवाइस
You Are HereGadgets
Sunday, August 28, 2016-1:54 PM

जालंधर : डाइसन ने अब तक कई हीटर, पंखे और प्यूरीफायर बनाए है लेकिन इस बार कम्पनी ने कुछ अलग ही बनाया है। कम्पनी ने एक 3 इन 1 डिवाइस तैयार किया है। डाइसन प्योर हाट कुल लिंक का डिजाइन घर के तापमान को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है जिसका प्रयोग पूरा साल किया जा सकेगा। यह डिवाइस सर्दियों में गर्म हवा और गर्मियों में ठंडी हवा देता है।

यह आटोमैटिकली हवा में फैले प्रदूषण को कैप्चर कर प्योरीफाई करता है। इतना ही नहीं यह डिवाइस प्रदूषण के साथ-साथ काई, फफूंद, बैक्टीरिया और बदबू को भी फिल्टर करता है। इसके बाद यह हवा के इन-डोर और आउट-डोर हवा के स्टेटस की लाइव रिपोर्ट को डाइसन लिंक एप की मदद से आई.ओ.एस. और एंड्राॅयड डिवाइस पर भी भेजता है। यह फोन 2 रंगों सिल्वर और नीले रंगों में आएगा जिसकी कीमत 599 डालर होगी।


Latest News