अब हिंदी में भी पा सकेंगे email एड्रेस

  • अब हिंदी में भी पा सकेंगे email एड्रेस
You Are HereGadgets
Wednesday, August 24, 2016-8:17 AM

जालंधर: स्टार्टअप दाता एक्सजेन टैक्नोलाजीज ने हिंदी में ईमेल पता देने की सर्विस शुरू की है। कंपनी की जीमेल व याहू की तरह इस तरह की आईडी के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू करने की योजना है। 

 

दाता एक्सजेन टेक्नोलाजीज के संस्थापक अजय दाता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,‘ डाट भारत डोमेन में अब तक कुछ सौ आईडी बनाए गए हैं। यह डोमेन देवनागरी लिपि में उपलब्ध है। हमारी वेबसाइट पर इस तरह के आईडी खरीदे जा सकते हैं।’  इस तरह के पतों यानी ईमेल आईडी से भेजे जाने वाले ईमेल को जीमेल व माइक्रोसाफ्ट जैसी प्रमुख सेवा प्रदाता कंपनियां समर्थन कर रही हैं।  

 

दाता ने कहा,‘हम डाट भारत डोमेन पर फ्री हिंदी भाषी ईमेल आईडी सर्विस शुरू करना चाहते हैं जो कि जीमेल की तरह होगी। हम इस बारे में सरकार के साथ काम करेंगे।’  उल्लेखनीय है कि सरकार हिंदी में वेबसाइटों पर ईमेल पतों पर जोर दे रही है ताकि ज्यादा सेज्यादा लोगों को इंटरनेट से जोड़ा जा सके।  इलेक्ट्रोनिक्स व आईटी मंत्रालय में हुइ एक बैठक में गूगल तथा माइक्रोसाफ्ट ने कहा था कि उनकी ईमेल सेवाएं हिंदी में बने ईमेल पतों का समर्थन करेंगी। 


Latest News