आखिर क्या है iPhone में Error 53!

  • आखिर क्या है iPhone में Error 53!
You Are HereGadgets
Sunday, February 7, 2016-3:59 PM

जालंधर: एप्पल आईफोन का प्रयोग करने वालों के लिए एक बुरी ख़बर, अगर आप अपने आईफोन में एरर 53' का सामना कर रहे है तो यह एक बड़ी समस्या है। यह एरर टच आई डी में समस्या आने से घटित होता है और यह आपके आईफोन को पूरी तरह बंद कर देता है और अगर आप रिपेयर भी करवाएंगे तब भी इस समस्या का हल नहीं निकलेगा, इस लिए आपको नया आईफोन ही ख़रीदना पड़ेगा।

Error 53 कोई नई बात नहीं है, इस एरर के आने का मतलब है कि आपका आईफोन ख़त्म होने वाला है। इसके कारणो में अगर आपके आईफोन का होम बटन ओरिजन्ली मदरबोर्ड के साथ कनैक्टिड नहीं, फ़ोन की टच्च आई. डी. रिबन केबल डैमेज या मदरबोरड के साथ कन्क्टिड नहीं हो तो आपको यह दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 

Error 53 के आने पर आईफोन को किसी और जगह पर रिपेयर करवाने के बजाए सीधा एप्पल स्टोर में ले जाए और दुआ करें कि आपका आईफोन रिप्लेस हो जाए। 


Latest News