जल्द ही फेसबुक मैसेंजर में एड होगा यह फीचर

  • जल्द ही फेसबुक मैसेंजर में एड होगा यह फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, August 25, 2016-2:23 PM

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग साइट फेसबुक द्वारा पहले ही कई सारे फीचर टेस्ट किए जाने की खबर सामने आ चुकी है। अब मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक द्वारा मैसेंजर एप्प में नए 'एड कॉन्टेक्ट' रिक्वेस्ट फीचर की टेस्टिंग की जा रही है जिससे यूजर किसी कॉन्टेक्ट को स्मार्टफोन पर एड करके ही मैसेंजर पर उससे चैट कर सकते हैं। 

 

फेसबुक द्वारा इस फीचर की टेस्टिंग की पुष्टि बज़फीड से की गई। फिलहाल फेसबुक कुछ चुनिंदा यूज़र पर ही इस फीचर को टेस्ट कर रहा है इसके बाद ही इसे कॉमर्शियल तौर पर जारी किया जाएगा। अगर किसी यूज़र को एक बार आप अपने स्मार्टफोन के कॉन्टेक्ट में एड कर लेते हैं तो आप मैसेंजर पर उसे टेक्स्ट भेज पाएंगे। 

 

इससे पहले दिग्गज सोशल मीडिया वेबसाइट अपने मैसेंजर एप्प में मैसेज रिक्वेस्ट के जरिए इन यूजर को बातचीत करने की सहूलियत देता था जो फेसबुक पर फ्रेंड्स नहीं हैं। अब यूजर को किसी ऐसे व्यक्ति का मैसेज आने पर जो उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल नहीं है या तो एक नोटिफिकेशन या मैसेज रिक्वेस्ट अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा यूज़र रिक्वेस्ट पढ़ने के बाद या तो एक्सेप्ट करने या फिर ब्लॉक फ्यूचर मैसेज का विकल्प चुन सकते हैं।


Latest News