बैटरी और सर्किट के बिना चलता है पहला साॅफ्ट रोबोट

  • बैटरी और सर्किट के बिना चलता है पहला साॅफ्ट रोबोट
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-12:22 PM

बोस्टन : पहले पहल हावर्ड के वैज्ञानिकों ने 3डी प्रिंटेड, ऑक्टोपस जैसा एक रोबोट विकसित किया है जो पूरी तरह से सॉफ्ट उपकरणों से बना है और यह स्थाई बैटरियों और सर्किट बोर्डों की बजाय रासायनिक प्रतिक्रियाओं से उर्जा प्राप्त करता है। इस रोबोट का नाम आेक्टोबोट है।

यह नई पीढ़ी के पूरी तरह से सॉफ्ट, स्वायत्त मशीन का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। सॉफ्ट रोबोटिक्स इसे क्रांतिकारी बना सकता है कि मानव मशीनों के साथ बात कैसे करते हैं। हालांकि शोधार्थियों ने पूरी तरह से आज्ञाकारी रोबोट बनाने में मशक्कत की है। अमरीका के हावर्ड विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने इसे बनाया है। यह शोध ‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित हुआ है।


Latest News