फूजीफिल्म ने लांच किया एक्स-टी2 कैमरा रिकार्ड कर सकता है 4के वीडियो

  • फूजीफिल्म ने लांच किया एक्स-टी2 कैमरा रिकार्ड कर सकता है 4के वीडियो
You Are HereGadgets
Friday, July 8, 2016-10:24 AM

जालंधर : वर्ष 2014 में कैमरा मेकर फूजीफिल्म ने एक्स-टी1 इंटरचेंजेबल लैंस कैमरे को लांच किया था और अब कम्पनी ने इसका नया वर्जन एक्स-टी2 पेश किया है। एक्स-टी1 के मुकाबले एक्स-टी2 में बहुत से सुधार किए गए हैं जैसे कैमरा ऑटोफोकस सिस्टम में सुधार और नया फिल्म सिमुलेशन जो अभूतपूर्व दिखने वाली जे.पी.ई.जी. पेश करता है।

 

कीमत

कैमरे की कीमत 1,600 डॉलर (लगभग 1,07,832 रुपए) और एक्स.एफ. 18-55 एम.एम. लैंस किट के साथ इस कैमरे की कीमत 1,900 डॉलर (लगभग 1,28,051 रुपए) होगी।

 

सैंसर 

फूजीफिल्म एक्स-टी2 में 24.3 मैगापिक्सल (ए.पी.एस.-सी.) एक्स-ट्रांस सी.एम.ओ.एस. 3 सैंसर लगा है जो बिना लो-पास फिल्टर के शॉर्प इमेज, डी.एस.एल.आर. जैसी इमेज क्वालिटी देता है।  इसमें  एक्स-प्रोसैसर प्रो चिप लगी है और कम्पनी के मुताबिक इससे पहले के मुकाबले सटीक ऑटोफोकस सिस्टम (325 सिंगल प्वाइंट, 91 जोन) मिलेगा।

 

वीडियो रिकार्डिंग

एक्स-टी2 से 4के (3,840 & 2,160) रेजोल्यूशन (24,25 और 30 फ्रेम्स प्रति सैकेंड) पर वीडियो रिकार्डिंग कर सकते हैं। फिलहाल अभी के लिए 4के रिकार्डिंग सीमित समय (10 मिनट तक) के लिए ही की जा सकेगी लेकिन इसे फर्मवेयर अपडेट की मदद से बदला जा सकेगा। इसके अलावा 1080पी (15 मिनट तक) और 720पी (30 मिनट तक) पर 24, 25, 30, 50 और 60 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर शूट कर सकते हैं।

 

पुराने वर्जन की तरह एक्स-टी2 भी वाटर रसिस्टैंट डिजाइन, ओ.एल.ई.डी इलैक्ट्रानिक व्यूफाइंडर, 3 इंच की टिल्ट एल.सी.डी. स्क्रीन और वाई-फाई रिमोट कंट्रोल तथा फोटोज को मोबाइल डिवाइसिस पर शेयर करने जैसे फीचर्स के साथ आएगा। यह कैमरा 8 फ्रेम्स प्रति सैकेंड पर लगातार शूटिंग कर सकता है और इसकी आई.एस.ओ. रेंज 100 से 21,650 तक है जिसे 52,000 तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा एक्स टी-2 में 2 एस.डी. कार्ड्स, 3.5 एम.एम. माइक इनपुट जैक, यू.एस.बी. 3.0 पोर्ट दिया गया है।

 

Latest News