गैलेक्सी S7 और S7 Edge के नए अपडेट में यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

  • गैलेक्सी S7 और S7 Edge के नए अपडेट में यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
You Are HereGadgets
Wednesday, August 24, 2016-12:25 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने शानदार गैलेक्सी S7 और S7 एज के लिए एक नया अपडेट जारी किया है। इस नए अपडेट में वो बदलाव शामिल हैं, जिन्हें अभी हाल ही में इटली में मौजूद डिवाइसिस के लिए जारी किया गया था। इससे कई नए बग फिक्स हुए हैं।

 

सैमसंग द्वारा जारी किए नए अपडेट का साइड 150MB है। इस अपडेट से इन स्मार्टफोन को सैमसंग क्लाउड और नई गैलरी एप्प मिला है। साथ ही इस अपडेट में अगस्त महीने के सिक्यूरिटी पैच भी शामिल है। इसके साथ ही इस अपडेट के बाद इस स्मार्टफोन का प्रदर्शन भी और बेहतर होगा और इसका पॉवर कंसम्पशन भी अच्छा होगा। इससे फ़्लैशलाइट से जुड़ा इशू भी ठीक होगा।

 

ऐसा हो सकता है कि अभी तक आपके सैमसंग गैलेक्सी S7, S7 एज डिवाइस को यह नया अपडेट नहीं मिला हो। ये आम बात है कि OTA रोल आउट को सभी डिवाइसिस तक पहुँचने में थोड़ा टाइम लगता है, लेकिन अगर आपके स्मार्टफोन को अभी तक यह अपडेट नहीं मिला है तो आप खुद भी इस अपडेट के बारे में देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाना होगा।


Latest News