गुगल की यह एप्प आपके मीटिंग शेड्यूल को बनाएगी ओर भी आसान

  • गुगल की यह एप्प आपके मीटिंग शेड्यूल को बनाएगी ओर भी आसान
You Are HereGadgets
Thursday, April 28, 2016-3:51 PM

जालंधरः जिंदगी के कई जरूरी कामों को करने के लिए हम कई बार समय की तलाश में रहते हैं और कई बार समय न होने के कारण या कम होने के कारण हमारे कुछ काम अधूरे ही रह जाते हैं फिर चाहे बात निजी जिंदगी की हो या कामकाजी जिंदगी की हो। गुगल की तरफ से यूजर्स के लिए मीटिंग की शैड्यूलिंग के लिए एक कैलंडर एप्प पेश किया गया है जिस को फाईंड अटाइम (Find atime) का नाम दिया गया है। आप किसी को मिलने या स्टाफ के साथ मीटिंग करन के लिए इस का प्रयोग कर सकते हो।

फाईंड अटाइम पर एक बार टैप करने से यह आपकी मीटिंगज़ को आसानी के साथ शेड्यूल करने में मदद कर सकता है। इसमें आप जिस के साथ मीटिंग करना चाहते हो उन का नाम टैप कर सर्च करने पर उस व्यक्ति का शेड्यूल को दिखाएगा जिस के साथ आप मीटिंग करना चाहते हो और आपको टाईम भी बताएगा कि सभी किस समय और किस दिन मीटिंग के लिए फ्री हैं। फ़िलहाल यह एप्प एंड्रायड डिवाइसिस के लिए उपलब्ध है और आई.ओ.एस. के लिए इस को उपलब्ध करवाने के बारे कुछ स्पष्ट नहीं किया गया। 


Latest News