गूगल बंद करने जा रही है नैक्सस डिवाइस की यह एप्प

  • गूगल बंद करने जा रही है नैक्सस डिवाइस की यह एप्प
You Are HereGadgets
Saturday, August 27, 2016-11:47 AM

जालंधरः गूगल अपनी फ्लैगशिप नैक्सस स्मार्टफोन में डिवाइस अस्सिट एप्प को खत्म करने जा रही है। इस एप्प में कई टूल जैसे स्पीड टैस्ट, बैटरी सेविंग्स के लिए सैटिंग्स पर लाइव टैक स्पोर्ट आदि सब कुछ हमें एंड्रॉयड नैक्सस डिवाइस में नहीं मिलेगा। इस एप्प को 2014 में गूगल की तरफ लांच किया गया था और इस में नैक्सस फोन की ट्रबलशूटिंग आदि और एंड्रॉयड वन डिवाइसिस के लिए टिप्स दी गई है। 

 

इस एप्प को ऑफिशियली प्ले स्टोर में से भी हटा दिया गया है। नई नैक्सस डिवाइसिस में इस को एड नहीं किया जाएगा। हालांकि अगर आप पहले इस को डाउनलोड कर चुके हो तो यह एप्प काम करेगी परन्तु उसका भी कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि इस में आपको कोई नई टिप्स या टिक्र नहीं मिलेगी। कंपनी का कहना है कि इस एप्प को यूजर्स की तरफ से यूज नहीं किया जा रहा तो इस कारण इस तरह के यूजलैस एप्प को बंद किया जा रहा है। 


Latest News