आज से 25 साल पहले हुई थी वर्ल्ड वाइड वेब की शुरूआत

  • आज से 25 साल पहले हुई थी वर्ल्ड वाइड वेब की शुरूआत
You Are HereGadgets
Wednesday, August 24, 2016-3:33 PM

जालंधर - आज से करीब 25 साल पहले इंटरनेट की शुरूआत हुई थी, लेकिन कुछ ही लोगों को यह पता होगा कि इसे टिम बनेर्जी ली ने शुरू कर पहली वेबसाइट को टेस्ट किया था। वर्ल्ड वाइड वेब प्रोजेक्ट 6 अगस्त 1991 को शुरू किया गया था, लेकिन इसकी कोई सेरेमनी नही मनाई गई और 23 अगस्त 1991 तक किसी ने इस पर विजिट भी नही किया।

23 अगस्त को लाइव होने के बाद इसको सबसे पहले स्टीव जॉब्स द्वारा पेश किए गए नेक्स्ट कंप्यूटर में चलाया गया था, लेकिन यह तब हुआ जब स्टीव जॉब्स को उनकी अपनी कंपनी से ही निकाल दिया गया, फिर भी उन्होंने टेक जगत में इस तरह से वापसी की। इसके बाद भी इस टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में ज्यादा जल्दी नहीं दिखाई गई। 1993 में एन.सी.एन ऐ ने पहले वेब ब्राउजर (मौजेक) लोगों के लिए पेश किया जिसने लोगो के ओपन सोर्स पर यह सर्विस मुहैया कराई। 

 

Latest News