Harley Davidson देगी नई बाइक्स में ये इंजन

  • Harley Davidson देगी नई बाइक्स में ये इंजन
You Are HereGadgets
Tuesday, August 30, 2016-10:50 AM

जालंधर - अमरीकी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Harley Davidson ने साल 2017 में लांच होने वाली टूरिंग रेंज के लिए नए इंजन बनाए है जिन्हें 107 और 114 नाम दिया है। इनमें कंपनी ने 4 valves प्रत्येक सिलेंडर में लगाए हैं यानि कुल मिलाकर 8 valves लगे हैं, जो पहले से ज्यादा पावर जनरेट करेंगे।

इन इंजन्स को आयल-कूल्ड और एयर कूल्ड के विकल्प में फिट किया जाएगा। कंपनी ने दावा करते हुए कहा है कि यह नए इंजन्स बेटर साउंड, मोर ओवरटेकिंग पावर और बेटर रिफाइनमेंट के मामले में पहले से बेहतर होंगे और यह इंजन 10% ज्यादा टार्क जनरेट करेंगे। पावर की बात की जाए तो Harley Davidson Milwaukee-Eight 107 इंजन 1,745 cc क्षमता से लैस है जबकि Milwaukee-Eight 114 की बात की जाए तो यह 1,870 cc क्षमता का बनाया गया है। 


Latest News