अब नहीं चला सकेंगे 15 साल पुरानी गाड़ियां

  • अब नहीं चला सकेंगे 15 साल पुरानी गाड़ियां
You Are HereGadgets
Sunday, July 24, 2016-2:52 PM

जालंधर - एनजीटी के आदेश के बाद अब हरियाणा सरकार ने भी एक अहम फैसला लेते हुए 10 साल पुराने डीजल व 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर पाबंदी लगा दी है। 

राज्य यातायात मंत्री किशन लाल पवांर ने कहा है कि इससे प्रदूषण पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी, साथ ही कहा गया कि यह फैसला गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में रजिस्टर वाहनों पर लागू होगा। एक जानकारी के मुताबिक गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत व झज्जर में 20 लाख से अधिक वाहन पंजीकृत हैं। वर्ल्ड हेल्थ आॅर्गनाइजेशन की​ रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली प्रदूषण के मामले में 11वें नंबर पर है। 

एनसीआर में प्रदूषण लेवल बढ़ने के कारण यह स्थिति सामने आई है। इसी कारण 10 व 15 साल पुराने डीजल व पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है। 


Latest News