हर तरह की डिवाइस चार्ज करने में अब मदद करेगा यह बैग

  • हर तरह की डिवाइस चार्ज करने में अब मदद करेगा यह बैग
You Are HereGadgets
Tuesday, August 9, 2016-11:46 AM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी HP (hewlett packard) ने नया बैगपैक लांच किया है जो सफर के दौरान आपका स्मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप चार्ज करने में मदद करेगा। इस बैग में लगी 22400 mAh क्षमता वाली बैटरी टेबलेट को 3 बार और स्मार्टफोन को 10 बार चार्ज करेगी। 

खास बात यह है कि इस बैग में एक सेंसर लगा है जो बैग के अंदर जरूरत से ज्यादा गर्म होने पर वेंटिलेटेड पॉकेट्स से हवा को अंदर करेगा। इस बैगपैक की कीमत $199 (करीब 13,400 रुपए) है और इसे अमेजन पर 1 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा।  


Latest News