4GB रैम और 13MP कैमरा के साथ लांच हुआ Auxus 4X स्मार्टफोन

  • 4GB रैम और 13MP कैमरा के साथ लांच हुआ Auxus 4X स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Friday, August 26, 2016-10:50 AM
जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबेरी ने भारत में अपना Auxus 4X स्मार्टफोन लांच किया है। यह स्मार्टफोन आपको एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट ईबे पर 15,990 रुपए में मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ऑक्सस 4एक्स 'भारत का पहला 4 जीबी रैम वाला प्रीमियम स्मार्टफोन' है।
 
4G सपोर्ट और डुअल सिम वाले आईबेरी ऑक्सस 4एक्स में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।आईबेरी ऑक्सस 4एक्स में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी10 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 4 GB डीडीआर3 रैम है। स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 MP है। स्मार्टफोन में 32 GB की इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 128 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 148.40x74.20x7.30 मिलीमीटर है। बात करें कनेक्टिविटी की तो ऑक्सस 4एक्स वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3G और 4G जैसे फीचर सपोर्ट करता है।

Latest News