Intel ने USB ऑडियो तकनीक को लेकर दिया खास बयान

  • Intel ने USB ऑडियो तकनीक को लेकर दिया खास बयान
You Are HereGadgets
Sunday, August 21, 2016-11:14 AM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी इंटेल ने एक बयान में यह दावा किया है कि नया USB-टाइप C ऑडियो स्टैण्डर्ड मौजूदा 3.5mm ऑडियो जैक से बेहतर साऊंड क्वालिटी ऑफर करेगा। 

मौजूदा समय में हर स्मार्टफोन निर्माता अपने फोन के सभी मॉडल्स में 3.5mm ऑडियो जैक प्रोप्राइटरी कनेक्टर के रूप में दे रहा है ताकि उस फोन से ज्यादा से ज्यादा कंपनियों के हैडफोन्स कमनेक्ट हों सकें, लेकिन अब आने वाले समय में इसे USB-C ऑडियो स्टैण्डर्ड से रिप्लेस कर दिया जाएगा, कंपनी ने हाई एंड लैपटॉप्स में भी USB-C देने की बात की है। 
USB-टाइप C की खासियतें -
CNET की रिपोर्ट के मुताबिक USB-C ऑडियो स्टैण्डर्ड एफ्फिसिएंट बैटरी कंन्सप्शन्स, प्ले, पोज और वॉल्यूम को बढ़ाने तथा कम करने के अलावा भी नए विकल्प देगा। इसमें नई साउंड-प्रोसेसिंग तकनीक मिलेगी जो डिजिटल ऑडियो एक्सपीरियंस देगी।
USB-टाइप C की खामियां -
USB-टाइप C से ज्यादा हैडफोन्स यूज करने का अॉप्शन्स खत्म हो जाएगा और गानें सुनते समय फोन को चार्ज करने का विकल्प भी नही मिलेगा। 


Latest News