जल्द ही आईफोन पर वॉयस कमांड के साथ काम करेगा Whatsapp

  • जल्द ही आईफोन पर वॉयस कमांड के साथ काम करेगा Whatsapp
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2016-3:42 PM

जालंधरः आई.ओ.एस. 10 के साथ एप्पल अपने सबसे पावरफुल डिजिटल असिस्टेंट को पहली बार थर्ड पार्टी एप्स के लिए ओपन कर जा रही है। जी हाँ यह सत्य है परन्तु यह कुछ महत्वपूर्ण एप्स के लिए ही इस की शुरुआत करने जा रही है जिन में राईड -हेलिंग, मैसेंजर, मोबाइल पेमैंट जैसे एप्स शामिल हैं। इन को सिरी के ए.पी.आई. का एक्सैस दिया जा रहा है। 

 

फिलहाल दुनिया का मशहूर मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प को कंपनी की तरफ से पहले चुना गया है। व्हाट्सएप्प के नए वर्जन को आई.ओ.एस. पर प्रयोग के लिए पेश किया जा रहा है जिस में सिरी व्हाट्सएप्प द्वारा आपकी कालेज और वायस मैसेजिस को रिसीव कर सकेगा। कंपनी सिरी वायस कमांड को इस एप्प के लिए इंटरग्रेट कर रही है। यूजर्स डायरेक्ट हिस्सेदार से कॉल कर भी सकेंगे और मेसेज भी कर सकेंगे। कॉल्स के इलावा सिरी मेसेज सैंड भी कर सकेगा और मेसेज रीड भी कर सकेगा।


Latest News