चीन की कम्पनी ने लांच की स्मार्टवाच, चल सकती है 240 दिनों तक

  • चीन की कम्पनी ने लांच की स्मार्टवाच, चल सकती है 240 दिनों तक
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2016-5:47 PM

जालंधर : चीन की स्मार्टफोन कम्पनी मेजू ने स्मार्टवाच का निर्माण किया है जिसका नाम मेजू 'मिक्स' है। इस नई विरेबल को चाइना की एक वैबसाइट TaoBao पर लिस्ट किया गया है। यह 3 वेरिएंट्स में पेश की गई है जिनके नाम टैनिम, लैदर और स्टेनलैस स्टील हैं जो अलग तरह के स्ट्रैपस से डिजाइन की गई है। यह ब्लैक और सिल्वर 2 रंगों में उपलब्ध हैं। मोटो 360 या सैमसंग गियर एस2 की तरह मेजू पूरी तरह डिजिटल डिस्प्ले को स्पोर्ट नहीं करती। इसके फीचर्स में एल.ई.डी. नोटिफिकेशन लाइट, वाइब्रेशन मोटर, ब्लूटुथ 4.0 एल.ई. स्पोर्ट शामिल हैं। यूजर्स इस स्मार्टवाच को मेजू वाच एप के जरिए स्मार्टफोन से कनैक्ट कर सकते हैं।

मेजू मिक्स 30 मीटर तक गहरे पानी में भी काम कर सकती है। इसमें एक 270 एम.ए.एच. बैटरी दी गई है जिससे स्मार्टवाच को 240 दिनों तक चलाया जा सकता है। इसमें फूली डिजिटल डिस्प्ले न होने के कारण यह बैटरी की बचत करती है। एक रिपोर्ट अनुसार मेजू मिक्स को स्विट्जरलैंड में असैंबल किया गया है जिस दौरान इसको सफायर गिलास से तैयार किया गया है। इसके साथ ही इसमें एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स के लिए एक एक्सलेरोमीटर और गाईरोस्कोप लगा है। उम्मीद है कि मेजू मिक्स को अक्तूबर महीने तक उपलब्ध किया जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत लगभग 10,200 रुपए, लैदर वेरीएंट की कीमत लगभग 13,200 रुपए और स्टील वेरीएंट की कीमत लगभग 15,200 रुपए होगी। 


Latest News