247 Km प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी मर्सिडीज की यह कार, कीमत 74.9 लाख

  • 247 Km प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी मर्सिडीज की यह कार, कीमत 74.9 लाख
You Are HereAutomobile
Friday, August 26, 2016-8:56 AM

जालंधरः लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपने सर्वाधिक बिकने वाले स्पोटर्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) जीएलई का पेट्रोल वर्जन जीएलई400 4मैटिक लांच किया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 74.9 लाख रुपए है।

 

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फोल्गर ने आज इसे पेश करते हुए कहा कि 2996 सीसी वी6 पेट्रोल इंजन वाला यह एसयूवी 1,600 से 4,000 आरपीएम पर 480 न्यूटन मीटर (एनएम) टॉर्क देने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड ट्रॉनिक प्लस ट्रांसमिशन है और इसकी अधिकतम गति 247 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 93 लीटर की ईंधन टंकी है, जिसमें 12 लीटर तेल रिजर्व रहता है। 

 

उन्होंने कहा, जीएलई400 4मैटिक की लांङ्क्षचिंग से ग्राहकों को हमारे सर्वाधिक बिकने वाले एसयूवी पोर्टफोलियो में डीजल और पेट्रोल वाहन का चयन करने में आसानी होगी। जीएलई के नये संस्करण से हमें एसयूवी बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। ग्राहकों को उन्नत एवं बेहतर वाहन उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता के मद्देनजर हमने पहली बार जीएलई का पेट्रोल संस्करण पेश किया है। इससे वर्ष 2016 में हमारे द्वारा पेश किए गए एसयूवी की संख्या बढ़कर चार हो गई है। इससे पहले हम जीएलई 250डी, 350डी, 400 और 450 एएमजी कूपे पेश कर चुके हैं।

 

उन्होंने बताया कि इसका एयरमैटिक सस्पेंशन की बदौलत स्थिर स्थिति में भार बढऩे पर भी इसका ग्राउंड क्लियरेंस स्थिर रहता है। इसका अधिकतम ग्राउंड क्लियरेंस 232 मिलीमीटर (एमएम) है, जो एसयूवी की गति बढऩे पर अपने आप 15 एमएम घट जाता है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें छह एयरबैग है। मनोरंजन के लिए इसमें हार्मन कार्डन सात सराउंड साउंड सिस्टम है, जिसमें 830 वाट का एम्प्लीफायर और 14 स्पीकर लगे हैं। 


Latest News