मोबाइल इंटरनैट का प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी!

  • मोबाइल इंटरनैट का प्रयोग करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी!
You Are HereBusiness
Saturday, August 20, 2016-3:14 PM

जालंधर: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मोबाइल डाटा पैक की वैधता अवधि को बढ़ाकर 365 दिन करने की मंजूरी दे दी है। अभी तक यह 90 दिनहै। इसका मकसद डाटा का कम इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को प्रोत्साहन देना और पहली बार के इंटरनैट प्रयोगर्त्ताओं को आकर्षित करना है। 

 

ट्राई ने कहा कि नियामक को डाटा पैक की वैधता अवधि बढ़ाने के लिए आग्रह मिल रहे हैं। ये विशेष टैरिफ वाऊचर हैं जो सिर्फ डाटा लाभ के साथ आते हैं। मुख्य रूप से यह कदम उन ग्राहकों के लिए है जो कम मूल्य का अधिक वैधता अवधि का डाटा पैक चाहते हैं।


Latest News