सामान के साथ-साथ आपको भी Carry करेगा यह सूटकेस

  • सामान के साथ-साथ आपको भी Carry करेगा यह सूटकेस
You Are HereGadgets
Saturday, July 23, 2016-2:00 PM

जालंधरः किसी लंबे सफर की बात की जाए तो छोटे-मोटे सामान को हर बार उठाना ही पड़ता है और लंबे सफर पर दाने के लिए बड़े और भारी सामान को बैग के लेकर जाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। जिससे आपके सफर थकावट भरा हो जाता है। लेकिन अब आप भारी सामान के साथ भी सफर का मजा ले सकते हो। जी हां, हम बात कर रहें है एक ऐसे सूटकेस की जो सामान के साथ-साथ आपको भी कैरी करेगा। Modobag एक मोटोराइज्ड सामान उठाने वाला लगेज है जिसकी पर आराम से बैठ कर सवारी भी कर सकते हो।

 

इस लगेज के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इसके कुशण सीट के साथ उतारे जाने वाले फुट पैगेज शमिल है। यह सूटकेस 15 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है जो एक बार में 180 पौंड के यात्री के साथ 6 मील तक की दूरी तय कर सकता है। यदि आप कभी सूटकेस से दूर भी होते हों तो इस के ट्रेकिंग एप्प के साथ आप इस को ट्रैक कर सकते हो। इतना ही नहीं सूटकेस की बैटरी आपके फोन को भी चार्ज कर सकती है। इस खाली बैग का भार 19 पौंड है और यह 260 पौंड तक का भार उठा सकता है। इस की कीमत 995 डालर या 760 डालर होगी और उम्मीद है कि यह जनवरी 2017 तक उपलब्ध कर दिया जाएगा।  


Latest News