नासा ने दिखाई सूरज की एक साल की टाईम लेप वीडियो

You Are HereGadgets
Sunday, February 14, 2016-3:09 PM

जालंधरः नासा की सोलर डायनेमिक ऑब्जर्वेटरी को सूरज की हर छोटी प्रक्रिया पर नज़र रखते को पूरे 6 साल हो गए हैं। नासा की तरफ से सूरज पर लगातार नज़र रखी जा रही है। इस को सेलीब्रेट करने के लिए नासा की तरफ से फोटो पर वीडियो लांच की गई है। सोलर इमेजिंग में आप अल्ट्रावायलेट किरणों की बहुत अधिक मात्रा को देख सकते हो। 

वीडियो में सूरज के नज़दीक बने प्लाज्मा के ओरा (आशा के पास की जगह का वातावरण) की गर्मी 10,79,540 डिगरी फायरनहाईट मापी गई। लहरदार प्लाज्मा के इलावा आप वीडियो में देखोगे कि सूरज का आकार बदल कर छोटा और बड़ा हो रहा है। यह इस लिए क्योंकि सूरज की तस्वीरों धरती की आरबिट से अलग -अलग दूरी से ली गई हैं। 

यह सब इस लिए किया गया और किया जा रहा है क्योंकि सूरज के इलैट्रोमैगनैटिक व्यवस्था में होने वाले बदलाव, सोलर फ्लेयर्स और क्रोनल मांस इजैकशन के बारे जाना जा सके। बता दें कि सोलर फ्लेयर्स और भूचुम्बकी तूफ़ान जो सूरज में से निकलते हैं के कारण कई सैटालाईट और कई शक्ति ग्रिड काम करने बंद कर देते हैं। 

 


Latest News