नोकिया के इस डिवाइस में हुई 10 लाख रुपए से ज्यादा की कटौती

  • नोकिया के इस डिवाइस में हुई 10 लाख रुपए से ज्यादा की कटौती
You Are HereGadgets
Friday, August 19, 2016-1:04 PM
जालंधरः नोकिया ने अपने 360 डिग्री कैमरे OZO को 60,000 डॉलर में लांच किया । लोकिया द्वारा इस कैमरे को खास तौर पर फिल्म मेकर्स के लिए बनाया गया है। लेकिन अब कंपनी ने इस कैमरे की कीमत में 15,000 डॉलर की भारी कटौती कर दी है। आपको बता दें कि आजतक किसी भी कंपनी ने किसी भी डिवाइस की कीमत में इतनी बड़ी कटौती नहीं की है । 
 
 
60,000 डॉलर में लांच हुए इस कैमरे को अब आप 45,000 डॉलर में खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ आपको बता दें कि अब नोकिया इसे चीन में भी बेचने की तैयारी कर रहा है। फीचर्स की बात की जाएं तो ये डिवाइस लगभग 8 लेंसेस के साथ आता है और हर एक में 2K x 2K सेंसर मौजूद हैं। इसके साथ ही अगर इसके व्युविंग एंगल की बात करें तो यह 360-डिग्री से 180 डिग्री तक काम करता है और यह आपको 3D विडियो लगभग 30fps पर दे सकता है। इसके साथ ही यह ISO 400 से प्रमाणित भी है। इसके साथ साथ इसमें लगभग 8 बिल्ट इन माइक्रोफोंस भी हैं जो किसी भी साउंड को बड़े आराम से रिकॉर्ड करते हैं।

Latest News