गूगल की यह वायरलेस सेवा टेबलेट्स पर भी करेगी काम

  • गूगल की यह वायरलेस सेवा टेबलेट्स पर भी करेगी काम
You Are Heretechnology
Friday, December 18, 2015-2:50 PM

जालंधर: गूगल के वायरलेस सर्विस Project Fi ने मोबाइल उद्योग में अब एक नया कदम रखा है और हाल ही में बुधवार को गूगल ने Project Fi को ग्राहकों के लिए नक्सिस और आइपैड एयर 2 टेबलेट्स पर उपलब्ध करने का प्रारंभ किया। 

Project Fi की वायरलेस सर्विस को T-मोबाइल, स्प्रिंट और लोकल WIFI नेटवर्क के साथ उपलब्ध किया जाएगा। गूगल इस प्रोजेक्ट को डिवाइसिस के साथ कनेक्ट करने के लिए मोजूदा ग्रहक से कोई चार्ज नहीं लोगा पर इसके साथ डाटा यूज करने पर ग्रहक को 10 डॉलर पर गीगाबाइट हर महीने देने पड़ेंगे। 

जबकि इसे AT&T या Verizon के प्लान्स साथ कनेक्ट करने पर अधिकतम 10 डॉलर की कीमत ही चुकानी होगी जबकि अगर देखा जाए तो इसकी कीमत 100 डॉलर तक हो सकती है। इस सर्विस को अब तक सिर्फ पाँच टेबलेट्स नक्सिस 7, नक्सिस 9, आइपैड एयर 2, आइपैड मिनी 4 और ग्लैक्सी टैब S में ही शामिल किया गया है जिसमे से एप्पल आइपैड और सैमसंग गैलेक्सी पहली डिवाइसिस है जो इसे सपोर्ट नहीं करती पर फिर भी इस सर्विस को चला सकती है।


Latest News