Olympus ने दिखाया नया विंटेज लुक देने वाला कैमरा (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Thursday, January 28, 2016-6:05 PM

जालंधर: Olympus कंपनी कई वर्षो से अपने सस्ते फुल्ली फीचर्ड कैमरो के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय रही है, हाल ही में कंपनी ने अपना विंटेज लुक देने वाला मिर्रर लैस्स कैमरा शो किया है जो देखने में पुराने 1963 में बने कैमरो की तरह ही लगता है पर यह कई हाई एंड फीचर्स से लैस है।

Olympus ने इस कैमरा का नाम PEN-F रखा है जो 20-मेगापिक्सेल लाइव MOS सेंसर से हाई रेसोलुशन 50 मेगापिक्सेल की तस्वीरो को कैप्चर करता है। खास बात यह है कि यह 10 fps पर मल्टीप्ल तस्वीरों को भी कैप्चर कर सकता है और 5-axis इमेज स्टेबिलाइजेशन से कैमरा मूवमेंट से होने वाले बलर इफैक्ट को कम करता है। 

वीडियो की बात की जाए तो यह फुल HD 1080 पिक्सल की वीडियो 60/50 fps पर कैप्चर करता है। मेटल डिज़ाइन बनाने के साथ कंपनी ने इसके स्विच और डायल को भी मेटल कलर दिया है। कंपनी का कहना है कि इसे फरवरी के अंत तक US$1,200 में ऑनलाइन साइट्स पर उपलब्ध कर दिया जाएगा। इसके काम करने के तरीके को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।


Latest News