ड्रोन्स का भविष्य बनकर सामने आया पॉवर एग (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, February 14, 2016-2:52 PM

जालंधर: ड्रोन रिमोट से चलने वाला ऐसा यंत्र है जिसे जगह का मुआयना करने के साथ वीडियो आदि को कैप्चर करने के लिए यूज किया जाता है। इन ड्रोन्स को आगे लेकर जाने के मक्सद से Powervision रोबोट कंपनी ने 18 महीने लगातार विकास कर एक पॉवेर एग (PowerEgg) नाम का क्वाडकॉप्टर बनाया है जो एक अंडे की तरह दिखाई देता है।

इसके डिजाइन को कॉम्पैक्ट रेवोलुशनरी तकनीक से बनाया गया है जिससे यह ज्यादा दूरी से भी वीडियो का प्रसारण कर सकेगा। PowerVision's कंपनी का यह पहला मेनस्ट्रीम कमर्शियल ड्रोन है जिसका कैरिंग केस इसे किसी भी जगह जाकर छुपने की अनुमति देगा।

इस ड्रोन के नीचे 360 डिग्री पैनोरामिक 4K HD कैमरा दिया गया है जो तीनो एक्सिस पर घूमता है। कंपनी का कहना है कि इसके साथ जो रिमोट कंट्रोल दिया जाएगा उसे चलाना काफी आसान होगा ताकि ज़रूरत पड़ने पर कोई भी इसे आसानी से चला सके। इस नई तकनीक से बने ड्रोन को आप उपर दी गई वीडियो में देख सकते हैं।


Latest News