यह कंपनी 39 रुपए में दे रही है विश्र्व भर में 'फ्री' कॉलिंग की सुविधा

  • यह कंपनी 39 रुपए में दे रही है विश्र्व भर में 'फ्री' कॉलिंग की सुविधा
You Are HereGadgets
Thursday, August 18, 2016-4:12 PM
जालंधरः दूरसंचार कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने अपने 3G व 4G ग्राहकों के लिए एक नया डाटा प्लान पेश किया। इस सर्विस का नाम 'कॉलिंग का नया तरीका' है। इस प्लान के तहत यूजर्स को सिर्फ 39 रुपए में 300 मिनट वॉइस कॉलिंग कर सकते है। इस पर कंपनी ने दावा किया है कि इससे मोबाइल एप्प से काल करना 95 प्रतिशत तक सस्ता हो जाएगा। 
 
 
आरकॉम के सीईआे (उपभोक्ता कारोबार) गुरदीप सिंह ने कहा कि कंपनी ‘कालिंग का नया तरीका’ पेशकश के तहत भारत तथा दुनिया में कहीं भी एप्प से एप्प कालिंग सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि ग्राहक इसके लिए उसके 4G एलटीई नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके तहत कंपन ने 200 एमबी 4G डाटा की कीमत 39 रुपए रखी है। इसके जरिए जियोचैट, व्हाट्सएप्प, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप, गूगल हैंगआउट जैसे मोबाइल एप्प के जरिए 300 मिनट काल की जा सकती हैं।

Latest News