सोडियम से तैयार की गई Standard बैटरी

  • सोडियम से तैयार की गई Standard बैटरी
You Are HereGadgets
Sunday, November 29, 2015-8:15 PM

जालंधर : फ्रांस के शोधकर्त्ताओं की एक टीम ने लिथियम से कहीं सस्ते मटीरियल के साथ रिचारजेबल बैटरी बनाने में सफलता प्राप्त की है। इस बैटरी को बनाने के लिए पहली बार सोडियम का प्रयोग कीया गया है और इसको इंडस्ट्रियल स्टैंडर्ड '18650' फॉर्मेट पर बनाया गया है। कंपनी ने 18650 फॉर्मेट को इसलिए चुना क्योंकि मार्कीट में पहले ही कई प्रोडक्ट हैं, जो इस फॉर्मेट वाली बैटरियों पर चलते हैं।

सोडियम आयोन के साथ तैयार की बैटरी पूरी तरह लिथियम आयन टैक्नोलॉजी से प्रेरित है। सोडियम आयन तरल अवस्था के समय चार्ज होते हैं और आधार मोडीफाईड हुए बैटरी में रहते हैं। इसकी असली बनावट को शोधकर्त्ताओं द्वारा बताया नहीं गया है।

वैसे तो लीथियन सोडियम से कहीं हलका है और ज्यादा एनर्जी पैदा करता है लेकिन लीथियन तत्व धरती पर बहुत कम मिलता है। वही सोडियम की मात्रा (धरती की पपड़ी का 2.6%) धरती पर बहुत ज्यादा है। इसको तैयार करने वाले एक सस्ती सोडियम आयन बैटरी मार्कीट में पेश करना चाहते हैं।


Latest News