अब मोबाइल बैटरी में नहीं होगा धमाका!

  • अब मोबाइल बैटरी में नहीं होगा धमाका!
You Are HereGadgets
Friday, August 19, 2016-4:50 PM

जालंधर : शोधकर्त्ताओं ने एक ऐसे किस्म की लिथियम आयन बैटरी डिवैल्प की है जो आम लिथियम आयन बैटरियों की तरह नहीं है। साॅलिड कैमिकल कम्पाऊंडज से तैयार की गई इस बैटरी की सबसे बड़ी बात यह कि इसको आग नहीं लगती। लिथियम आयन बैटरियां छोटे साइज में ज्यादा एनर्जी स्टोर कर सकती हैं इसलिए ही इनको मोबाइल फोन्स और लैपटाॅप्स के लिए चुना गया है। अब तो ई-बाईक्स, इलैरट्रिक कारों में भी इनको ऊर्जा स्रोत के रूप में चुना जाता है। इन बैटरीज के फटने का डर भी हमेशा बना रहता है, लेकिन नयी बैटरीज में साॅलिड इलैकट्रोलाइट का प्रयोग किया गया है जिनको हाई टैंपरेचर पर प्रयोग में लाने के साथ-साथ थिन-फिल्म बैटरीज में भी सिलिकाॅन चिप्स की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
ई.टी.एच. ज्यूरिक में इलैक्ट्रोमकानीकल मैटीरियलज के प्रोफैसर और इस शोध को लीड कर रही जेनिफर का कहना है कि इन थिन-फिल्म बैटरीज से पोर्टेबल इलैक्ट्रॉनिकस डिवाइसिस को एनर्जी स्पलाई की जा सकती है। आम बैटरियों में पाजटिव और नेगेटिव पोल्ट होते है जिनमें 2 इलैकट्रोडस में चार्जिंग दौरान तरल या जैल इलैरट्रोलाइट प्रतिक्रिया करते हैं, जिनमें ओवरचारजिंग होने के कारण या सूरज की रौशनी पड़ने से बैटरिया फूल जाती हैं या इनमें धमाका हो जाता है। साॅलिड स्टेट बैटरीज में इस तरह नहीं होता और इनमें इलैक्ट्रोडस और इलैक्ट्रोलाइट्स ठोस अवस्था में होते हैं। साॅलिड इलैक्ट्रोलाइट्स हाई टैम्परेचर में भी आग नहीं पकड़ते इस तरह बैटरीज में धमाको का डर खत्म हो जाता है।


Latest News