इस फीचर को कॉपी करने के लिए Samsung पर केस कर सकती है मोटो

  • इस फीचर को कॉपी करने के लिए Samsung पर केस कर सकती है मोटो
You Are HereGadgets
Saturday, August 20, 2016-4:46 PM

जालंधर: मोटोरोला ने इस हफ्ते ट्विटर पर सैमसंग पर 'आवलेज़ -आन' डिस्प्ले फीचर को कापी करने के बारे में लिखते हुए ट्वीट किया। कंपनी के यू. एस. ट्विटर हैंडल पर लिखा गया था कि ''#TheOriginalAlwaysOnDisplay #motozdroid क्या सैमसंग इस तरह कम्पीटीटर फोन्स के कुल फीचर्स को चोरी करता है''। 

 

2 अगस्त 2016 को लांच हुए सैमसंग के गैलेक्सी नोट में 'आलवेज -आन' का फीचर इंट्रोड्यूस किया गया है और मोटो ने दावा किया है किॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन्स और टाइम आदि की जानकारी दिखाने वाला यह फीचर हमारे फोन का है। जानकारी के मुताबिक ऐसा फीचर मोटो एक्स स्मार्टफोन में स्पॉट किया गया है। वैसे मोटो आलवेज आन डिस्प्ले के लिए पूरी तरह दावा नहीं कर सकता क्योंकि मोटो की तरफ से इस फीचर को इंट्रोड्यूस नहीं किया गया है। दरअसल यह फीचर सबसे पहले नोकिया लूमिया फोन में देखने को मिला था।

 

Latest News