इंसानों की तरह गर्मी महसूस कर सकता है यह रोबोट

  • इंसानों की तरह गर्मी महसूस कर सकता है यह रोबोट
You Are HereGadgets
Sunday, July 31, 2016-5:42 PM

जालंधर : जापानी वैज्ञानिकों ने एक ऐसा ह्यूमनोइड रोबोट तैयार किया है जो अपने-आप खुद को मूव कर सकता है और इसके मूव करने की विधि बिल्कुल मनुष्यों जैसी है। इस रोबोट में 42 न्यूमेटिक एक्यूरेटर लगे हैं और इसका सैंट्रल पैटर्न जनरेटर (सी.पी.जी.) इसको ऐसे हाव-भाव देने में मदद करता है। सी.पी.जी. एक ऐसा न्यूरल व्यवस्था है जिसकी मदद से रोबोट नजदीकी, तापमान और नमी को महसूस कर सकता है।

रोबोट चेहरे, हाथों की मूवमैंट को अपनी मर्जी से कंट्रोल कर सकता है और यह सब न्यूरल नैटवर्क के कारण ही संभव हुआ है। इस रोबोट को पेश ही किया गया है और शोधकर्त्ता इसे ओर बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।


Latest News