हैदराबाद के युवक का कमाल, बना डाली हवा से पानी बनाने वाली मशीन

  • हैदराबाद के युवक का कमाल, बना डाली हवा से पानी बनाने वाली मशीन
You Are HereGadgets
Saturday, August 13, 2016-6:09 PM

जालंधर : अभी तक आपने हवा से बिजली बनते हुए देखी होगी लेकिन अब हवा से पानी भी बनेगी। यह खबर चौकाने वाली है लेकिन सच है। हैदराबाद के रहने वाले 22 वर्षीय जव्वाद पटेल ने यह कारनामा कर दिखाया है। जव्वाद ने एक ऐसी मशीन विकसित की है जो हवा को पानी में बदल देती है और इस पानी को पी भी सकते हैं।

एक न्यूज वैबसाइट के अनुसार इस बात की जानकारी सामने आई है जिसमें कहा गया है कि इलैक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्र जव्वाद ने एशिया का पहला 3डी प्रिंटेड सेल्फ फिलिंग वाॅटर डिवाइस बनाया है जो हवा को पीने योग्य पानी में बदल सकता है। बचपन से ही टैक्नोलाॅजी प्रेमी रहे जव्वाद ने कई इलैक्ट्रानिक और रोबोटिक्स प्रतियोगिताएं भी जीती हैं।


Latest News