गूगल का स्मार्ट जेस्चर सर्च एंड्रॉयड फोन को बनाएगा और भी आसान

  • गूगल का स्मार्ट जेस्चर सर्च एंड्रॉयड फोन को बनाएगा और भी आसान
You Are HereGadgets
Tuesday, February 9, 2016-5:22 PM

जालंधरः लोगों में एंड्रॉयड स्मार्टफोन का क्रेज इतना बढ़ता जा रहा है कि ज्यादातर यूजर्स बेहतर लुक और नए फीचर देखकर किसी भी ब्रांड का स्मार्टफोन खरीद लेते हैं। इनमें कॉलिंग, मेन्यू और कैमरा सहित सभी आॅप्शन सामने होते हैं। इसके उपयोग को समझने में ज्यादा समय नहीं लगता। इतना नहीं इसमें बेहतर कस्टमाइजेशन भी है जहां अपने पसंदीदा एप को होम स्क्रीन पर या फैवरेट ट्रे में रख सकते हैं। परंतु इनके अलावा भी कुछ स्मार्ट तरीके हैं जिनकी मदद से एंड्रॉयड स्मार्टफोन के उपयोग को और भी आसान बनाया जा सकता है। ऐसा ही तरीका है गूगल जेस्चर सर्च। इसे फोन में कंटेंट सर्च का स्टाइलिश तरीका भी कह सकते हैं।

गूगल जेस्चर सर्च एंड्रॉयड फोन के लिए एक छोटा सा एप्लिकेशन है जो फोन में कंटेंट सर्च को बेहद ही आसान बना देता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इसमें आप सर्च के लिए जेस्चर का उपयोग कर सकते हैं। एप्लिकेशन को ओपेन करते ही स्क्रीन पर ब्लैक स्पेस दिखाई देता है। यहां आप जिस कॉन्टैक्ट को या एप्प को सर्च करना चाहते हैं उससे सम्बंधित पहला अक्षर लिखें। अक्षर लिखते ही उससे सम्बंधित सभी कॉनटैक्ट और एप्प फोन की स्क्रीन पर उपलब्ध होंगे। यहां से आप बस एक क्लिक में इनका उपयोग कर सकते हैंं।


Latest News