अंधेरे में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर अंधेपन का खतरा

  • अंधेरे में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर अंधेपन का खतरा
You Are HereGadgets
Sunday, June 26, 2016-11:35 AM

जालंधरः अंधेरे में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने पर अंधेपन का खतरा पैदा हो जाता है। ऐसी 2 महिलाओं का मामला सामने आया है जो कि अस्थाई तौर पर अंधी हो गईं। अब डाक्टर इस असामान्य घटना के बारे में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इन महिलाओं में से एक की उम्र 22 साल है और दूसरी की 40 साल। ये दोनों कई महीनों तक ‘ट्रांजिएंट स्मार्टफोन ब्लाइंडनैस’ की गिरफ्त में रहीं। 

महिलाओं की शिकायत थी कि बार-बार उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा रहा है। उनके कई तरह के टैस्ट लिए गए, एम.आर.आई. स्कैन और हार्ट टैस्ट भी किए गए, इसके बावजूद  डाक्टरों को ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे इस समस्या की वजह का पता चल सके।

जैसे ही ये महिलाएं नेत्र रोग विशेषज्ञ के पास गईं, पूरी पहेली हल हो गई। दोनों महिलाएं बिस्तर पर करवट लेकर लेटते हुए एक आंख से फोन की स्क्रीन देखती थीं।उनकी दूसरी आंख तकिए में धंसी हुई थी। एक आंख स्क्रीन की रोशनी के हिसाब से ढली हुई थी और दूसरी अंधेरे के हिसाब से, जैसे ही उन्होंने फोन रखा वे उस आंख से कुछ नहीं देख पाईं जिससे फोन को देख रही थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों आंखों को तारतम्य बिठाने में कई मिनट लगे। 

 

Latest News