अलर्ट के साथ-साथ भूचाल को डिटैक्ट भी कर सकता है यह एप्प

  • अलर्ट के साथ-साथ भूचाल को डिटैक्ट भी कर सकता है यह एप्प
You Are HereGadgets
Saturday, February 13, 2016-10:39 PM

जालंधरः कुदरती आफतों को रोका तो नहीं जा सकता परन्तु इन से बचाव के लिए प्रौद्यौगिकी अपनी हर संभव कोशिश कर रही है। इन में से ही एक कुदरती आफ़त भूचाल की बात करें तो आपका स्मार्टफोन पहले से ही आपको भूचाल आने का अलर्ट दे देता होगा परन्तु UCBerkeley ने इस की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए भूचाल को डिटैक्ट करन के लिए कोशिश की है। द स्कूल ने एक 'माईशेक'(MyShake) नाम का ऐसा एप्प जारी किया है जो आपके फोन के मोशन सैंसर द्वारा झटकों को डिटैक्ट करेगा।

इस एप्प की मदद के साथ फोन को सिर्फ आन करके रखने के साथ ही भूचाल को डिटैक्ट किया जा सकता है। एक बार यह सॉफ्टवेयर भरोसेयोग्य होने पर इस को डिटैकटिंग के साथ-साथ यूजर्स को सुरक्षित स्थान ढूंढने में भी मदद करनयोग्य बनाया जाएगा। फिलहाल यह एंड्रायड के लिए ही उपलब्ध है परन्तु जल्द ही इस को iOS के लिए भी जारी किया जाएगा। यदि यह वास्तव में डिटैक्ट करन में सफल होता है तो यह एक लाईफ़ सेविंग टूल के तौर पर जरूर इस्तेमाल करा जा सकता है।

 

Latest News