इस स्मार्टफोन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रचा इतिहास

  • इस स्मार्टफोन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रचा इतिहास
You Are HereGadgets
Thursday, April 28, 2016-4:30 PM

जालंधरः चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू भारत में 11 मई को एम3 नोट स्मार्टफोन लांच किया जाएगा। कंपनी ने भारत में इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है और इनवाइट में लिखा है, लॉन्ग लास्टिंग ब्यूटी इज सून टू बिकम रियालिटी''। इस संदेश के साथ मेज़ू एम3 नोट के टॉप पैनल की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। 

आपको बता दें कि मिज़ू M3 नोट स्मार्टफ़ोन को पिछले महीने चीन में दो वैरिएंट्स में लांच किया गया था, और हाल ही में इस फ़ोन की फ़्लैशसेल भी की गई थी। कुछ ही समय पहले पेश हुआ मिज़ू M3 महज़ 24 घंटे में अब तक के सबसे अधिक प्री-रजिस्ट्रेशन 4.5 मिलियन का रिकॉर्ड बना चुका है। इसका पहला वर्ज़न 2GB रैम और 16GB इंटरनल वाला है जिसकी कीमत CNY 799 लगभग 8,200 रुपए के आसपास और दूसरा वर्ज़न 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वा ला है और इसकी कीमत CNY 999 यानी लगभग 10,300 रुपए है।

ड्यूल-सिम स्पोर्ट करने वाले इस स्मार्टफोन में आपको 5.5-इंच की 1080x1920 पिक्सेल LTPS डिस्प्ले 403 ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ मिल रही है। स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलिओ P10 प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8GHz की स्पीड देता है। साथ ही बता दें कि इसमें 2GB और 3GB की LPDDR3 रैम दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक mTouch 2.1 तकनीक से लैस फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। बता दें कि यह फिंगरप्रिंट सेंसर कंपनी के अनुसार बहुत ही ज्यादा तेज़ है। इसके अलावा इसमें 4100mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।इन सब के अलावा इस स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.0 के साथ BLE और GPS/A-GPS ऑप्शन भी मौजूद हैं।


Latest News