वैज्ञानिकों ने बनाया नया रोबोट, ढलान पर चढ़ने में है सक्षम

  • वैज्ञानिकों ने बनाया नया रोबोट, ढलान पर चढ़ने में है सक्षम
You Are HereGadgets
Monday, August 22, 2016-12:46 PM

लंदन/जालंधर : ऊर्जा प्रबंधन और रिमोट कंट्रोल में दिक्कतों के चलते साफ्ट रोबोट बनाना मुश्किल काम था लेकिन लिक्विड क्रिस्टल इलास्टोमेर के विकास के बाद पोलैंड की वारसा यूनिवर्सिटी के शोधकर्त्ताओं ने कीड़े जैसा एक ऐसा साफ्ट रोबोट बनाया है जो ढलान पर चढ़ने के अलावा दरारों में प्रवेश कर सकता है। 

लिक्विड क्रिस्टल इलास्टोमेर तकनीक के उपयोग से तैयार किया गया यह रोबोट अपने वजन से 10 गुणा अधिक भार ले जा सकता है। इस 15 मिमी लंबे रोबोट को ग्रीन लाइट से ऊर्जा मिलती है और यह लेजर किरणों की मदद से कंट्रोल होता है। शोधकर्ताओं ने उम्मीद जताई कि इससे सूक्ष्म रोबोट के निर्माण की दिशा में नई राह खुल सकती है।


Latest News