सोनी ने लांच किया दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस वाला कैमरा

  • सोनी ने लांच किया दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस वाला कैमरा
You Are HereGadgets
Tuesday, April 19, 2016-4:11 PM
जालंधरः इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सोनी इंडिया ने आज मिररलेस कैमरा अल्फा6300 लांच किया जिसकी कीमत 74 हजार 990 रुपए होगी। कंपनी ने बताया कि यह कैमरा 0.05 सेकंड में ऑटोफोकस करने में सक्षम है। 
 
उसने दावा किया कि यह दुनिया का सबसे तेज ऑटोफोकस कैमरा है। इस कैमरे में 24.2 MP सीमॉस सेंसर है जो बियांज एक्स इमेज प्रोसेसिंग इंजन के साथ मिलकर बेहतरीन गुणवत्ता की तस्वीरें लेता है। यह 4K रिजॉल्यूशन का वीडियो बनाने में भी सक्षम है।
 
कंपनी ने कहा कि मैग्नीशियम अलॉय से बने इस कैमरे में नौ कस्टमइाज्ड बटन दिये गये हैं जिनसे 64 विभिन्न फंक्शन संचालित किए जा सकेंगे। इसमें वाई-फाई एवं एनएफसी जैसे फीचर भी हैं। यह कैमरा सोनी सेंटर, अल्फा फ्लैगशिप स्टोर एवं देश के अन्य प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोरों पर आज से उपलब्ध है।

Latest News