यह है टाटा की नई कार, कीमत भी होगी कम

  • यह है टाटा की नई कार, कीमत भी होगी कम
You Are HereGadgets
Monday, November 30, 2015-8:40 PM

जाल्धर : कई सारी लीक तस्वीरों के बाद अब टाटा ने Zica की तस्वीरें आधिकारिक तौर पर पेश कर दी हैं। इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि टाटा Zica दिखने में कैसी होगी। टाटा की यह कार जनवरी 2016 के मध्य तक लांच होगी। एंट्री लेवल हैचबैक के तौर पर Zica रेनॉल्ट क्विड, मारुति ऑल्टो के10, हुंडई ईऑन, हुंडई आई10 और मारुति वैगनआर को टक्कर देगी। फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसकी कीमत 4 लाख के बीच होगी।

टाटा Zica के फ्रंट पर टाटा की नई डी-कट सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिलेगी। कार में 10-स्पोक आल्य व्हील्स, बाॅडी के रंग वाले डोर हैंडल और यह साइड से देखने पर अलग ही लगती है। Zica के टाॅप एंड वैरिएंट में Harman-sourced साऊंड सिस्टम, स्टैयरिंग माऊंटेड कंट्रोल्स, फ्रंट और रियर पावर विंडो और ड्राइव और पैसेंजर की सेफ्टी के लिए एयरबैग्स उपलब्ध होंगे।

टाटा Zica पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। पेट्रोल वर्जन में 1.2लीटर इंजन होगा जो 75bhp के साथ 120Nm का टार्क पैदा करेगा। डीजल वैरिएंट में 1.05 लीटर का इंजन हो सकता है जो 64bhp और 142Nm का टार्क पैदा करेगा।


Latest News