बाइक से तेज उड़ सकता है यह ड्रोन

  • बाइक से तेज उड़ सकता है यह ड्रोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 24, 2016-4:21 PM

जालंधर - रिमोट कंट्रोल्ड प्लाइंग मशीन बनाने वाली कंपनी Parrot अपने नए Disco drone को अगले महीने लांच करेगी। इस ड्रोन में कंपनी ने एक्सीलेरोमीटर, गाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, जीपीएस और 14-मेगापिक्सेल वाइड-एंगल लेंस दिया है। यह लेंस डिजिटल स्टेबिलाइजेशन फीचर से लैस है जो उड़ान के समय वीडियो रिकार्ड करने में मदद करेगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत $1,299 (करीब 87182 रुपए) होगी।


इस ड्रोन के साथ कंपनी कंट्रोल हब और यूनिवर्सल कंप्यूटर किट भी देगी जो ड्रोन को नियंत्रण करने में मदद करेगी। इस ड्रोन को 50 मील (80 किलोमीटर) प्रति घंटे की स्पीड से उड़ाया जा सकता है जो कुछ बाइक्स से भी तेज है। यह एक बार चार्ज होकर 45 मिनेट तक की उड़ान भर सकता है। इसे आप आई.ओ.एस और एंड्रॉयड डिवाइसिस के साथ कनेक्ट करके भी आसानी से चला सकते हैं। 


Latest News