कंप्यूटर की क्षमता को बढ़ाएगी यह नई RAM

  • कंप्यूटर की क्षमता को बढ़ाएगी यह नई RAM
You Are HereGadgets
Tuesday, December 1, 2015-5:34 PM
जालंधर: आपके PC मदरबोर्ड को सपोर्ट करने के लिए मार्किट में कई तरह की RAMs उपलब्ध की गई है, जिनमे DDR2 और DDR3 भी शामिल है लेकिन अब समय के साथ-साथ इन्हें इम्प्रूव करते हुए DDR4 RAM बनाई गई है।

यह RAM Z170 मदरबोर्ड को सपोर्ट करती है, इस मदरबोर्ड की खास बात यह है कि इसमे एक से ज्यादा RAM स्लॉट दिए गए है, जिससे आप एक से अधिक RAMs को  इसमे लगाकर चला सकते है। अगर कीमत की बात करे तो यह RAM, DDR3 से 20 से 40 परसेंट महंगी उपलब्ध होगी।

परफॉरमेंस की बात करे तो यह pc की स्पीड को बहतर करने के साथ मल्टीटास्किंग करते समय हैंग होने की प्रॉब्लम से भी छुटकारा देती है। DDR3 से दुगनी एप्लीकेशन को चलाना पर भी यह 70 परसेंट यूसेज को दिखाती है। 8GB DDR4 RAM की कीमत $65 और 16GB RAM की कीमत $130 हेने की उम्मीद जताई जा रही है और आने वाले समय में इसे बाजार में उपलब्ध किया जाएगा।

Latest News