टेक्नोलॉजी का बेहतरीन नमूना है यह मशीन (देखें वीडियो)

You Are HereGadgets
Tuesday, February 9, 2016-4:49 PM

जालंधर: आप घर से आफिस या कहीं और सफर के लिए निकलते है तो कई बार आप ट्रैफ़िक जाम में फंस जाते हैं जिससे आपका काफ़ी समय बरबाद होता है। इस ट्रैफ़िक जाम के दौरान आप कई बार यह देख कर हैरान होते होंगे कि आपकी रोड तो पूरी तरह ट्रैफ़िक के कारण जाम है परन्तु दूसरी साईड की रोड एकदम खाली है, जिस पर गाड़ियां आराम से आ और जा रही हैं। 

नई तकनीक की मदद से अब एक ऐसी जिपर नाम की मशीन डिवेल्प की गई, जो रोड के डिवाइडर को दोनों साईड शिफट कर सकेगी, इसका मतलब यह है कि जिस साईड रोड़ की अधिक ज़रूरत होगी उस साईड की रोड ज़्यादा चौडी की जा सकेगी। उपर दी गई वीडियो में आप इस मशीन के काम करने के तरीके को देख सकते हैं। 


Latest News