आपके अगले स्मार्टफोन में जरूर होगा यह नया फीचर

  • आपके अगले स्मार्टफोन में जरूर होगा यह नया फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, March 10, 2016-6:21 PM

जालंधर: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने फोन के कैमरे को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है ताकि आपके स्मार्टफोन्स के कैमरे मूव होते हुए भी हाई-कवाल्टी इमेंज को कैप्चर करें। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन्स के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) तकनीक विकसित की गई है जिससे हाई क्वालिटी इमेज के साथ स्मूथर वीडियो एक्सपीरियंस भी मिलेगा। आपको बता दें कि इस तकनीक को सबसे पहले mid-90s में विकसित किया गया था ताकि आप अपने कॉम्पैक्ट कैमरे और SLR लेन्सेस की मदद से क्लियर क्रिस्प इमेज को कैप्चर कर सकें।

इसे अब 20 साल बाद छोटे से छोटा कर स्मार्टफोन के लिए बना लिया गया है जिससे छोटे इमेंज सेंसर से भी अधिक लाइट कैप्चर की जा सकेगी। इस तकनीक में gyroscopes सेंसर को यूज़ किया जाएगा जो कैमरे की मूममेंट को डिटेक्ट कर इमेज कैप्चर करेगा साथ ही इसमें इन्फीरियर डिजिटल स्टेबिलाइजेशन फीचर भी यूज किया जाएगा जिससे बलर इमेंज की बजाए क्लियर क्रिस्प इमेज कैप्चर होंगी। वीडियो की बात की जाए तो इस (OIS) तकनीक से स्मूथ कैमरा मूवमेंट्स से वीडियो बनेगी साथ ही ज्यादा वीडियो एरिया भी कवर होगा इस तकनीक को हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S7, S7 एज और LG G5 के साथ आइफोन 6 प्लस, 6s प्लस पर शुरू किया गया है जिसे यूजर्स काफी पसंद भी कर रहे है।


Latest News