अनचाहे ट्विट्स से छुटकारा दिलाएगा Twitter का नया फीचर

  • अनचाहे ट्विट्स से छुटकारा दिलाएगा Twitter का नया फीचर
You Are HereGadgets
Friday, August 19, 2016-3:37 PM

जालंधर: अगर आपको लगता है कि कोई अनजान व्यक्ति ट्विटर पर आपके बारे में कुछ बोल रहा है और आपको यह पसंद नहीं है तो सोशल मीडिया के पास इसका हल है। ट्विटर ने गुरूवार को एक नया फीचर लांच किया है जिस में यूजर की ट्वीट्स वह ही देख सकेंगे जिस को वह फोलो कर रहे हैं। इस का मतलब यह नहीं कि कोई ट्वीट करते हुए आपको मैंशन नहीं कर सकता परन्तु इस तरह अनजान लोगों के ट्वीट एक तरह के साथ अलग हो जाएंगे। 

 

सोशल मीडिया पर भद्दी शब्दावली और हरासमैंन का सामना करते यूजर्स को राहत देने के लिए ट्विटर की तरफ से यह फीचर पेश किया गया है। इस तरह के फीचर के साथ ऐसे कुमैंटस आदि बैन तो नहीं होंगे बस आप उनको न देखने को प्रथमता दोगे। टवीटस में हरासमैंट और भद्दी शब्दावली का प्रयोग कोई नई बात नहीं है। अगस्त 2014 में रोबिन विलियमज़ (हालीवुड अभिनेता) की मौत के बाद उस की बेटी को कुछ ट्विटर यूजर्स की तरफ से ऐसे कुमैंटस और मैसेजिस भेजे गए कि उस ने अपने फोन में से एप्प को डिलीट तक कर दिया। 


Latest News