ट्विटर ने IOS प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया नाइट मोड फीचर

  • ट्विटर ने IOS प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया नाइट मोड फीचर
You Are HereGadgets
Wednesday, August 24, 2016-8:50 AM

जालंधरः माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने IOS प्लेटफॉर्म के लिए नाइट मोड फीचर उपलब्ध करा दिया है। याद रहे कि इस फीचर को सबसे पहले ट्विटर एंड्रॉयड एप्प पर पेश किया गया था। इस फीचर पर बहुत दिनों से काम चल रहा था। 

 

नाइट मोड में मुख्य तौर पर एप्प का थीम बदल जाता है। यह रेगुलर मोड से डार्कर मोड (मिड नाइट ब्लू) में चला जाता है। इस वजह से ऐप को कम रोशनी में भी इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती। IOS डिवाइस में नाइट मोड इस्तेमाल करने के लिए आपको ट्विटर ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न पर सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा।

 

ट्विटर ने सोमवार को ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह इस फीचर को IOS प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा रही है। नाइट मोड IOS एप्प के वर्जन 6.60 में उपलब्ध है। यह वर्जन भारत में एप्पल के एप्प स्टोर में उपलब्ध है।

 

Latest News