Mercedes ने Maybach 6 कांसेप्ट से पर्दा उठाया

  • Mercedes ने Maybach 6 कांसेप्ट से पर्दा उठाया
You Are HereGadgets
Sunday, August 21, 2016-10:14 AM

जालंधर : मर्सिडीज बेंज ने पैबल बीच पर विजन मर्सिडीज-मेबैक 6 से पर्दा उठाया है। विजन मर्सिडीज-मेबैक 6 डिजाइन का बेहतरीन नमूना है जो लगभग 6 मीटर (19.6 फीट) लम्बी है। उल्लेखनीय है कि यह एक कूपे मॉडल है और इसे एक कांसैप्ट के रूप में पेश किया गया है।
5 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 100 किलोमीटर -
मर्सिडीज की कारों की तरह बड़े से बोनट के सबसे आगे वाले हिस्से पर कम्पनी का परम्परागत लोगो लगा है। बंम्पर के नीचे की तरफ क्रोम का प्रयोग किया गया है जो फ्रंट पर लगी ग्रिल से मेल खाता है। इसमें गूल विंग्स डोर्स का प्रयोग किया गया है। हालांकि इसके पीछे का डिजाइन और लाइट्स पोर्श की गाडिय़ों जैसा लुक देती हैं।
इंटीरियर -
जहां कार का एक्सटीरियर पुरानी गाडिय़ों की याद दिलाता है वहीं इसके अंदर मॉडर्न टैक्नोलॉजी की पेशकश की गई है। कार के अंदर वुड और सॉफ्ट लैदर का प्रयोग किया गया है और बड़ी-सी टच स्क्रीन लगी है। इसमें ग्लास स्क्रीन की मदद से सीटों को एडजस्ट किया जा सकेगा जबकि बड़ी स्क्रीन जैस्चर-कंट्रोल्ड एच.यू.डी. के रूप में काम करेगी। ड्राइवर और पैसेंजर सीट में बॉडी सैंसर्स लगे हैं। इसके अलावा कलाईमेट कंट्रोल, सीट मसाज और कैबिन लाइटिंग आदि शामिल हैं। 
विजन मर्सिडीज मेबैक 6 से जुड़ी खास बातें -
1.
पैट्रोल पावर की जगह विजन मर्सिडीज मेबैक 6 में इलैक्ट्रिक मोटर काम करेगी। आऊटपुट 550 किलोवॉट (750 हार्सपावर) 
2. रेंज 500 किलोमीटर तक व वायरलैस चार्जिंग सिस्टम
3. 350 के.डब्ल्यू. डी.सी. चार्जिंग सिस्टम की मदद से यह कार 5 मिनट चार्ज करने पर 100 किलोमीटर (62 मील) चल सकेगी।  
4. 4 सैकेंड से कम समय में पकड़ लेगी 0-100 कि.मी. प्रति घंटा की रफ्तार
5. टॉप स्पीड 250 कि.मी. (155 मील) प्रति घंटा


Latest News