WhatsApp में एड होंगे कॉल बैक के साथ कई नए फीचर

  • WhatsApp में एड होंगे कॉल बैक के साथ कई नए फीचर
You Are HereGadgets
Thursday, April 28, 2016-5:25 PM
जालंधरः दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट-मेसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने ने हाल ही में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मैसेज सहित कई फीचर जोड़े हैं। इनमें फाइल शेयरिंग फीचर भी शामिल है। अब एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लोकप्रिय एप्प व्हाट्सएप्प में आने वाले समय में कुछ और नए फीचर शामिल हो सकते हैं।
 
Call Back, Voicemail and Zip File Sharing 
रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड और iOS को दिए जाने वाले अपडेट में कॉल बैक फीचर दिया गया है। इसके जरिए बिना एप्प खोल हुए मिस कॉल का जवाब दिया जा सकता है। इसके साथ ही iOS के लिए वॉयसमेल फीचर भी जोड़ा गया है। आपको बता दें कि हाल के एक अपडेट में व्हाट्सएप्प में पीडीएफ फाइल शेयरिंग फीचर दिया गया था। ताजा अपडेट के बाद अब यूजर्स व्हाट्सएप्प के जरिए कंप्रेस्ड फाइल्स यानी ZIP शेयर कर सकते हैं।
 
फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस अपडेट को यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा। पिछले साल के आखिर में एक स्क्रीन शॉट लीक हुई थी जिसमें इसमें वीडियो कॉलिंग का फीचर दिख रहा था। उम्मीद की जा रही है कंपनी आने वाले समय में वीडियो कॉलिंग फीचर भी दे सकती है।

Latest News