WhatsApp में एड हुआ दिलचस्प फीचर, जानिए क्या है खास

  • WhatsApp में एड हुआ दिलचस्प फीचर, जानिए क्या है खास
You Are HereGadgets
Friday, August 12, 2016-4:08 PM

जालंधरः दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का क्रेज युवा पीढ़ी केसिर चढ़कर बोल रहा है। व्हाट्सएप्प अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आती रहती है। अब नए अपडेट के जरिए व्हाट्सएप्प बीटा वर्ज़न में एक नया फीचर देखा गया है। व्हाट्सएप्प में अब किसी भी मैसेज को एक साथ ही कई सारे यूजर्स को फॉरवर्ड किया जा सकता है।

 

व्हाट्सएप्प बीटा एप्प वी2.16.230 में आए इस नए फीचर से कई यूजर्स की मुश्किलें कम हो जाएंगी। अब किसी मैसेज शेयर या फॉरवर्ड करना आसान होगा और यूजर एक साथ कई यूजर को सेलेक्ट कर सकेंगे। अब पहले की तरह किसी एक मैसेज को एक चैट में फॉरवर्ड करने के बाद वापस जाकर दूसरे यूजर या ग्रुप को भेजने के लिए वही प्रक्रिया नहीं अपनानी होगी।

 

अब अगर आप, किसी मैसेज या तस्वीर या वीडियो को अपने फोन से एक साथ कई लोगों को व्हाट्सएप्प पर भेजना चाहते हैं तो उस पर टैप करें और कई यूजर को सेलेक्ट कर भेज दें। इसके अलावा व्हाट्सएप्प अब 3 ऐसी चैट सबसे ऊपर दिखाएगा जिनसे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं। इसलिए अगर आपने उनसे हाल ही में बात नहीं भी की है तो उन्हें ढ़ूंढकर कुछ भी साझा करना आसान होगा। 

 


Latest News