कोई भी पढ़ सकता है WhatsApp की डिलीट की गई चैट

  • कोई भी पढ़ सकता है WhatsApp की डिलीट की गई चैट
You Are HereGadgets
Friday, July 29, 2016-4:47 PM

जालंधरः सोशल मैसेजिंग एप्प जहां यूजर्स को अपनी भावनाएं शेयर करने और लिंक्स बनाने का मौका देती है वहीं इस में कुछ कमियां भी होती हैं जो यूजर्स की निजी जानकारी के लिए खतरा बन सकतीं हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, मशहूर सोशल मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प पर की गई चैट आपके तरफ से डिलीट करने के बाद भी पूरी तरह डिलीट नहीं होती। जी हां, आई.ओ.एस. रिसर्च Jonathan Zdziarski की एक पोस्ट के अनुसार, उन की तरफ से व्हाट्सएप्प के लेटेस्ट वर्जन से टेस्टिंग की जा रही इमेज डिस्क के दौरान देखा गया कि सॉफ्टवेयर डिलीट करने के बाद भी आपके चैट लॉग्स का एक फोरेंसिक ट्रेस स्टोर कक रखता है। 

 

उनके अनुसार डाटा को रिकवर करने के लिए सिर्फ एक फिजिकल एक्सैस की जरूरत है। इसी डाटा को रिमोट बेकअप सिस्टम के प्रयोग के साथ भी रिकवर किया जा सकता है। उन की रिसर्च से पता लगा है कि डाटा आपके फोन की लोकल डिस्क या रिमोट आईकलाउड स्टोरेज में स्टोर हो जाता है। व्हाट्सएप्प आपके डाटा को बेकअप के तौर पर बिना एन्क्रिप्शन आईकलाउड में रखती है जिस को पुलिस की तरफ से आसानी के साथ ट्रेस किया जा सकता है फिर चाहे आप सभी मेसेज डिलीट कर दिए होने। उन व्हाट्सएप्प यूजर्स के लिए यह खबर एक चेतावनी है जो व्हाट्सएप्प की एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी को लेकर विरोध करते हैं। 


Latest News